बुधवार, 22 सितंबर 2010

कम्प्यूटर सेंटर में कम्प्यूटर नहीं

भागलपुर में स्कूली बच्चों को कम्प्यूटर में साक्षर करने की योजना के तहत भागलपुर के जिला स्कूल परिसर में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कम्प्यूटर केन्द्र खोला था । केन्द्र भवन का निर्माण भवन प्रमंडल ने किया था। इस केन्द्र का उद्घाटन 22 फरवरी 2006 को उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया था। उद्घाटन के साथ ही इस केन्द्र को 50 कम्प्यूटर दिए गए । आज की तिथि में यह केन्द्र बंद है। सुरक्षा के लिहाज से यहां एक भी कम्प्यूटर नहीं है। कम्प्यूटरों को जिला स्कूल भवन के प्रथम मंजिल पर रखा गया है। केन्द्र के जिस कमरे में कम्प्यूटर का प्रशिक्षण देना था उस कमरे का उपयोग स्कूल प्रबंधन द्वारा परीक्षा आदि कार्यों के लिए किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.