बुधवार, 22 सितंबर 2010
बीमा अभिकर्ता पुरस्कृत
भारतीय जीवन बीमा निगम के 42 अभिकर्ताओं को अच्छे कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया है । विकास अधिकारी रामावतार के अनुसार 27 फरवरी से जारी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन अभिकर्ताओं को भीआईपी ब्रीफकेस, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन अभिकर्ताओं को एरिस्टोक्रेट ब्रीफकेस , अच्छा प्रदर्शन करने वाले तीन अभिकर्ताओं को अल्फा ब्रीफकेस तथा अन्य 27 प्रतिभागी अभिकर्ताओं को बेडसीट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। भारतीय जीवन बीमा निगम के बेगूसराय मंडल कार्यालय के विक्रय प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने सभी अभिकर्ताओं को पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर खगडि़या शाखा के विक्रय प्रबंधक द्वय जयराम चौधरी एवं रवि प्रकाश मिश्रा, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक पीआर शंकर तथा नवगछिया सेटेलाइट शाखा प्रबंधक डीपी रजक भी मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.