इधर, सुमित को छुड़ाने के लिए अधिवक्ता, राजनीतिक दलों से जुड़े स्थानीय नेता के साथ उसके पिता कोतवाली थाना परिसर स्थित कार्यालय पहुंच कर सिटी डीएसपी से मिले। सुमित को सुधारने का एक मौका देने की डीएसपी गुजारिश की। लेकिन उन्होंने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया।
नगर डीएसपी डॉ. परवेज अहमद ने रविवार को बताया कि रंगदारी मामले में गिरफ्तार बीबीए के छात्र राहुल सिंह व अंकित सिंह, छोटू उर्फ अभिषेक की निशानदेही पर सुमित को दबोचा गया है। उन्होंने बताया कि अनिश सिंह के इशारे पर ही रंगदारी की मांग की गई थी। इस मामले में अनिश सिंह को पहले ही जेल भेजा चुका है। डीएसपी ने बताया कि कुलपति का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराते हुए सुमित ने कहा था कि रंगदारी मांगने पर वीसी घबरा कर रकम दे देंगे। उन्होंने बताया कि मामले में संलिप्त अधिवक्ता पुत्र अंकुर सिंह एवं अजीत गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए शनिवार रात उसके घर पर छापेमारी की गई। दोनों फरार हैं। दोनों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारी है।
ज्ञानवर्धक जानकारी दी है आपने ........ आभार
जवाब देंहटाएंपढ़िए और मुस्कुराइए :-
आप ही बताये कैसे पर की जाये नदी ?