शनिवार, 25 सितंबर 2010
जाम से परेशान शहरवासी
आए दिन सड़क जाम और इस बीच गाडि़यों की गूंजती हॉर्न की आवाज से भागलपुर के शहरवासी परेशान हैं। मोजाहिदपुर, तातारपुर, खलीफाबाग, तिलकामांझी, भीखनपुर, डिक्सन रोड, इशाकचक, नाथनगर, सुजागंज बाजार, एमपी द्विवेदी रोड, स्टेशन चौक व डीएन सिंह रोड में दिनभर जाम की स्थिति रहती है । नियमों का पालन करवाने के लिए तैनात सिपाहियों की शिथिल कार्रवाई तथा वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करना जाम का मुख्य कारण रहता है । आगे बढ़ने की होड़ में कतार में चलने की बजाय टेम्पो, रिक्शा, मोटर साइकिल, साइकिल व ठेला को बीच में घुसाने की प्रवृति के कारण जाम की समस्या और गंभीर होती है । शुक्रवार को भी जाम समाप्त करवाने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। मालगोदाम के पास सड़क किनारे बसों, मैक्सी, ऑटो सड़क पर खड़ा कर यात्री बैठाने के कारण डिक्सन रोड व मोजाहिदपुर रोड में जाम में फंसे लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। सुगम यातायात व्यवस्था के लिए प्रशिक्षु ट्रैफिक सिपाहियों की शहर के मुख्य चौराहों पर तैनाती की गई है। स्टेशन चौक, तिलकामांझी चौक, खलीफाबाग चौक, घूरनपीरबाबा मजार चौक, कचहरी चौक, पटलबाबू उल्टापुल तथा डिक्सन चौक के पास ट्रैफिक सिपाही के अलावा अतिरिक्त आरक्षी की भी तैनाती की गई है। बावजूद इसके शहर को जाम से निजात नहीं मिल रहा है। बल्कि जाम की स्थिति और गंभीर होती जा रही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.