गुरुवार, 18 मार्च 2010

मुख्यमंत्री की निकली शव यात्रा


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सदस्यों ने किशनगंज में मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा खोलने के विरोध में गुरुवार को नवगछिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शव यात्रा निकाली । शव यात्रा को शहर के मिलटोला से मुख्य बाजार होते हुए भ्रमण कराया गया बाद में मालगोदाम चौक पर शव का अंतिम संस्कार किया गया। जहाँ सदस्यों ने सभा को भी संबोधित किया।,
परिषद् के रास्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार वोट बैंक के लालच में मुस्लिम तुष्टिकरण के तहत किशनगंज में मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा खोल रहे हैं । जो हमेशा विवादस्पद विश्वविद्यालय रहा है। सीमा वर्ती क्षेत्र में इस विश्वविद्यालयको खोल कर देश को खंडित करने कि साजिश की जा रही है। इस शव यात्रा एवं अंतिम संस्कार में नगर मंत्री गौरव कुमार के साथ पंकज कुमार , अंगद, गौतम, निशांत, सोनू, रवि, मंतु, रोहित, अभिनव , सत्यम , रजनीकांत, रुपेश , रिशुराज, दीपक, रितेश, शशि , धर्मेन्द्र, मिथिलेश मिलन इत्यादि काफी सदस्य मौजूद थे।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.