नवगछिया , संवाद सहयोगी। पिछले कई महीनों से पुरे नवगछिया अनुमंडल में बी पी एल खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण बंद रहने से सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार एवं उपभोक्ताओं कि हालत खस्ता हो गयी थी। जिसका शुक्रवार से उठाव एवं वितरण शुरू कर दिया गया है। जिससे किछ ही दिनों में स्थिति सामान्य होने कि सम्भावना है।
बिहार राज्य खाद्य निगम , नवगछिया के सहायक प्रबंधक दशरथ प्रसाद सिंह ने इस सिलसिले में बताया कि पिछले कुछ समय तक कई कारणों से गोदाम नहीं खुल पा रहा था। इसके बाद जब गोदाम खुला तो बी पी एल मद का खाद्यान्न नहीं आ पा रहा था । अब बी पी एल का खाद्यान्न आना शुरू हो गया हो गया है। शुक्रवार को इस्माईलपुर प्रखंड के कुछ डीलरों को बी पी एल खाद्यान्न का वितरण कर दिया गया है, जो जल्द ही उपभोक्ताओं को उपलब्ध हो जायेगा। अन्य प्रखंडों के बी पी एल खाद्यान्न का भी वितरण निर्धारित समय के अनुसार करने की कोशिश की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.