जिलाधिकारी ने कहा कि जनगणना कार्य में लगे प्रगणकों को सहयोग दें तथा पूछे गए सारे प्रश्नों का जबाव दें। चार्ज अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि जनगणना कार्य नौ फरवरी से 28 फरवरी की रात तक चलेगा। 28 फरवरी के दिन तक सामान्य जनगणना किया जाएगा वहीं रात को फूटपाथों पर सोए लोगों से जनगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक मार्च से पांच मार्च तक छुटे हुए लोगों की जनगणना की जाएगी। जिसके तहत छुटे हुए घरों तथा जन्म-मृत्यु का शुद्धिकरण किया जाएगा। जिलाधिकारी आवास पर अपर जिला जनगणना पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, चार्ज अधिकारी अनिल सिंह, सहायक चार्य अधिकारी गोपेन्द्र घोष व प्रगणक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.