मंगलवार, 1 फ़रवरी 2011
दो राजस्व कर्मचारी निलंबित
रिश्वतखोरी तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ भागलपुर के जिला पदाधिकारी राहुल सिंह के चलाए गए मुहिम के तहत दो राजस्व कर्मचारियों पर गाज गिरी है। जगदीशपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी अमरेन्द्र पांडेय और दशरथ दास को डीएम के आदेश पर निलंबित कर दिया गया है। दोनों पर प्राथमिकी दर्ज करने का भी आदेश है। मालूम हो कि एक पखवारा पूर्व डीएम के जनता दरबार में दोनों के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई थी। इस शिकायत की जांच गोपनीय प्रभारी विजय उपाध्याय, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता राशिद हुसैन ने की थी। जांच में मामला सही पाया गया। जिसके बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई हुई है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.