गद्दा जल्दी बदलो। देखो गंदगी कहीं नहीं रहनी चाहिए। शौचालय आदि की सफाई भी दुरुस्त करो । यह तैयारी प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमरजीत सिन्हा के आने पर की जा रही है। श्री सिन्हा 11 फरवरी को भागलपुर आएंगे। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल हो या सदर अस्पताल चारों तरफ युद्धस्तर पर सफाई कार्य चल रहा है। वैसे बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय में प्रधान सचिव के आगमन को लेकर बैठक होने वाली थी, लेकिन स्वास्थ्य उप निदेशक के नहीं आने से बैठक स्थगित कर दी गयी।
सदर अस्पताल में डॉ. विनय मिश्रा की देखरेख में सफाई कार्य किया जा रहा है। सदर अस्पताल के टूटे खिड़की के शीशे लगाए जा रहे हैं वहीं नालियों आदि की सफाई भी की जा रही है। मरीजों की शैय्या पर नए गद्दे भी बिछाए जा रहे हैं। वहीं जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल की बगानों की सफाई भी जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.