मंगलवार, 1 फ़रवरी 2011

सीओआईओयू सिस्टम से होगी ट्रेनों की रिपोर्ट

महानगरों की तरह भागलपुर में कोचिंग ऑपरेशन इनफॉरमेशन सिस्टम (सीओआईओयूसी) चालू हो जाएगा।

स्टेशन अधीक्षक (एसएस) इंदु कुमार के अनुसार देश के लगभग सभी बड़े स्टेशनों में सीओआईओयूसी व्यवस्था लागू हो गई है। उप स्टेशन प्रबंधक के सटे कमरे में सीओआईओयूसी कक्ष बनाया गया है। मालदा रेल मंडल के अंतर्गत मालदा के बाद भागलपुर स्टेशन में ऑपरेशन विभाग के कर्मी अभिषेक घोष द्वारा इस सिस्टम के तहत कम्प्यूटर लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब कंप्यूटर में यहां से खुलने वाली सभी ट्रेनों के नंबर, गाड़ियों के बोगियों की संख्या, इंजन नंबर, संबंधित ट्रेन के गार्ड व इंजन चालक सहित कई सूचनाएं कंप्यूटर में प्रतिदिन अंकित की जायेंगी। इसकी रिपोर्ट संबंधित कर्मियों द्वारा इंटरनेट से हावड़ा मंडल को भेजा जाएगा। स्टेशन मास्टर ने बताया कि बुधवार तक यह सिस्टम चालू करने की योजना है। इसके बाद मैनुअल सिस्टम समाप्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम के चालू होने पर इंटरनेट के जरिए ट्रेनों की स्थिति जानी जा सकेगी। अभिषेक घोष ने बताया कि इसके बाद साहेबगंज, जमालपुर, किऊल व अन्य प्रमुख स्टेशनों में सीओआईओयूसी की व्यवस्था की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.