भागलपुर। रविवार को प्रसारित जीटीवी पर कार्यक्रम इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में स्वस्ति ने अंग प्रदेश अंगपुत्र कर्ण की भूमिका प्रस्तुत की। रविवार के कार्यक्रम के बाद स्वस्ति ने टॉप 12 में अपना जगह पक्का कर लिया है। इससे स्वस्ति ने भागलपुर के साथ-साथ बिहार का नाम रौशन किया।
स्वस्ति के साथ कार्तिकेय ने अंगपूत्र कर्ण और इंदिरा की कथा को टीवी के पर्दे पर जीवंत कर दिया। स्वस्ति ने इंदिरा की भूमिका निभाई जबकि कार्तिकेय ने कर्ण की अभिनय किया। स्वस्ति को सारे जजों ने खूब तारीफें मिली। वही सोनाली बिंद्रे ने कहा कि इंदिरा के अंतरद्वंद निभाना मुश्किल था लेकिन स्वस्ति ने इसे बखूबी निभाया। साथ ही विवेका ओवराय ने भी स्वस्ति की तारीफ करते हुए उसे एक मेच्योर एक्ट्रेस बताया। वहीं शाजिद खां ने कहा कि स्वस्ति की ग्रोथ काबिले तारीफ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.