पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (मंगलवार) दोपहर को कुछ समय के लिए सचिवालय की लिफ्ट में फंस गए। उस वक्त नीतीश कैबिनेट की बैठक में शामिल होने जा रहे थे। इस घटना के तुरंत बाद सचिवालय में चारों तरफ हडकंप मच गया। सीएम के साथ यह हादसा बिजली गुल हो जाने के कारण हुआ बताया जा रहा है। पटना में आज सुबह से ही कई बार बिजली आ जा रही थी। जब मुख्यमंत्री दोपहर को कैबिनेट की बैठक में शामिल होने जा रहे थे तब अचानक लिफ्ट की लाइट चली गई जिसके कारण मुख्यमंत्री कुछ देर के लिए लिफ्ट में फंसे रहे।
हालांकि घटना के कुछ देर बार सीएम नीतीश हंसते हुए लिफ्ट से बाहर निकले। सीएम के साथ हुई इस घटना ने विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह के लिफ्ट में फंसने की याद ताजा कर दी। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान अमित शाह पटना के राजकीय अतिथिशाला की लिफ्ट में फंस गए थे। उस समय घटना का कारण लिफ्ट में क्षमता से अधिक भार को बताया गया था। इनके अलावा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव भी पिछले माह विधानसभा की लिफ्ट में फंसे चुके हैं। उस समय हादसे की वजह लिफ्ट में आई तकनीकी खामी को बताया गया था।
मंगलवार, 19 जनवरी 2016
बिहार के सीएम नीतीश कुमार लिफ्ट में फंसे, मचा हडकंप
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.