गुरुवार, 7 जनवरी 2016

आमिर 'अतुल्य भारत' में नहीं, बोले- सरकार के फैसले का सम्मान करता हूं

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अब सरकार के 'अतुल्य भारत' अभियान का चेहरा नहीं होंगे। केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने इसकी जानकारी कल दे दी थी। इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आमिर खान ने कहा है कि सरकार के फैसले का सम्मान करता हूं।

उन्होंने यह भी कहा कि भार हमेशा अतुल्य रहेगा, चाहें मैं ब्रैंड एंबेसडर रहूं या न रहूं, मैंने अतुल्य भारत की मुहिम के लिए कभी कोई पैसे नहीं लिए।

इससे पहले बुधवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि हमारा अतिथि देवो भव अभियान के लिए मैक्केन वर्ल्डवाइड के साथ अनुबंध था। एजेंसी ने इस काम के लिए आमिर की सेवा ली थी। अब एजेंसी के साथ अनुबंध खत्म हो गया है।

मंत्रालय ने आमिर की सेवा नहीं ली थी।

उन्होंने यह भी कहा था कि यह एजेंसी थी, जिसने उनकी सेवा ली थी। चूंकि एजेंसी के साथ अब अनुबंध नहीं रहा, अभिनेता के साथ व्यवस्था भी अब खुद ब खुद खत्म हो गई है।'

यह बात खास तौर पर पूछे जाने पर कि क्या आमिर अभी तक पर्यटन मंत्रालय के ब्रांड एम्बेसडर हैं, मंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर नहीं। अतिथि देवो भव अभियान अतुल्य भारत अभियान का अंग है जिसे यूपीए शासनकाल में शुरू किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.