नवगछिया सहित गोपालपुर, बिहपुर, रगरा, इसमाइलपुर, नारायणपुर और खरीक के अलावा भागलपुर, कटिहार,
किशनगंज, कोलकाता इत्यादि क्षेत्रों में आज अहले सुबह 4:36 से 4:38 में आया चार बार झटका। चौथी बार का झटका काफी देर तक आता रहा लगभग दस से बारह सेकण्ड तक झटका आता रहा । गहरी नींद में सोये लोगों की नींद अचानक टूट गयी। भूकंप- भूकंप चिल्लाते भीषण ठण्ड में घरों से बाहर निकले लोग । समाचार लिखे जाने तक किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।
इस भूकंप का केंद्र मणिपुर मे इम्फाल के समीप बताया गया है। रिक्टर पैमाने पर जिसकी तीव्रता 6.8 मापी गयी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.