सोमवार, 25 अक्तूबर 2010

स्वयंसेवकों ने बताया वोट का महत्व

नाथनगर, भागलपुर । नाथनगर में मारवाड़ी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. कैलाश प्रसाद साह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने रविवार को लालूचक, कसबा, हसनाबाद, गढ़कछारी, मोहनपुर व नरगा मोहल्लों में घर-घर जाकर करीब दो हजार मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। विशेष तौर पर स्वयंसेवकों ने युवा व महिलाओं को पहले मतदान फिर कोई काम करने के साथ कब, क्यों, कहां और किस तरह मतदान करेंगे इसकी विस्तृत जानकारी दी। इस मौके स्वयंसेवक छात्र कुन्दन गांधी, पल्लवी चटर्जी, अभिषेक, रजनीप्रभा, अंकिता, दीपशिखा, रोहित, मनीष, संतोष, वरूण व कपिलदेव मंडल आदि ने मतदाताओं को जागरूक किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.