शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2010

चुनाव में बढ़-चढ़कर लें हिस्सा : डॉ. दुबे

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केएन. दुबे ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव एक महापर्व है। इसमें युवाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। वे गुरुवार को विवि. सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विवि. के प्रतिकुलपति डॉ. ध्रुव कुमार ने कहा कि मतदान करते समय सभी को जाति, धर्म व सम्प्रदाय से उठकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस मौके पर विवि. के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिन्हा, वित्त पदाधिकारी, विवि. के विकास पदाधिकारी डॉ. इकबाल अहमद, विवि. एनएसएस के कार्डिनेटर शिवप्रसाद यादव, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. कैलाश प्रसाद साह, डॉ. उषा कुमारी, डॉ. नरेश मोहन झा, डॉ. अशोक झा के अलावा एनएसएस के टीएनबी, मारवाड़ी, एसएम, टीएनबी लॉ, महादेव सिंह कॉलेज के 300 स्वयंसेवक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.