मंगलवार, 19 अक्तूबर 2010

डॉ. अमरनाथ को मिलेगा स्वर्ण पदक

भागलपुर । तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग में अपना शोध कार्य पूरा कर चुके डॉ. अमरनाथ सिंह को कोलंबो(श्रीलंका) स्थित ओपेन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी फार कंप्लीमेंटरी मेडिसीन ने अपने 48 वें विश्व काग्रेस में स्वर्ण पदक से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। विश्व कांग्रेस का आयोजन कोलंबो स्थित एशिया के सबसे बड़े भंडारनायके इंटरनेशनल मेमोरियल कांफ्रेस हाल में 12-14 नवंबर 2010 को होगा। वहां डॉ. सिंह को व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया है। डॉ. सिंह को इसी विश्वविद्यालय ने 2007 में डॉक्टर आफ साइंस की उपाधि प्रदान की थी। डॉ. अमरनाथ ने इस उपलब्धि के लिए अपने माता -पिता व अपने शोध निर्देशक स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. डॉ. एके. राय को देते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.