शनिवार, 16 अक्तूबर 2010

पांच प्रत्याशियों के नामांकन अस्वीकृत

भागलपुर जिले में पांच नामांकन पत्र अलग-अलग कारणों से अस्वीकृत कर दिये गए हैं। शुक्रवार को पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटनी) की गई। 158, नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी चन्द्रशेखर पासवान का नामांकन अस्वीकार किया गया। उनके नामांकन पत्र के साथ एक प्रस्तावक का नाम था जब कि दस प्रस्तावक का हस्ताक्षर होना चाहिए। बिहपुर में निर्दलीय छंगूरी शर्मा और पैंथर्स पार्टी के प्रभु नारायण यादव का नामांकन अस्वीकार कर दिया गया। निर्वाची पदाधिकारी ईश्वर चन्द्र शर्मा ने बताया कि अब इस विधानसभा में 12 प्रत्याशी रह गये हैं। पीरपैंती विधानसभा में अम्बेदकर नेशनल कांग्रेस की पुष्पा कुमारी का नामांकन अस्वीकार कर दिया गया है। पुष्पा ने नामांकन प्रपत्र में उम्र 23 वर्ष ही बताया है जबकि चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम अहर्ता 25 वर्ष है। निर्वाची पदाधिकारी शिव नारायण सिंह ने बताया कि इस विधानसभा में अब 14 अभ्यर्थी रह गये हैं। गोपालपुर विधानसभा में जेएंडके पैंथर्स पार्टी के राम विलास पासवान का नामांकन अस्वीकार कर दिया गया है। उनके नामांकन में नौ प्रस्तावकों ने अंगूठा निशान लगाया था जिसका सत्यापन नहीं था। निर्वाची पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि इस विधानसभा में अब 14 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं। कहलगांव विधानसभा में नेशनल टाइगर पार्टी के उम्मीदवार सुरेश पासवान का नामांकन पत्र जांच के बाद कुछ तकनीकी कारणों से स्थगित रखा गया है। निर्वाची पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि श्री पासवान ने समय लिया है। 18 अक्टूबर को उनके मामले की सुनवाई की जाएगी। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 18 अक्टूबर को तीन बजे तक अभ्यर्थी प्रपत्र-पांच में आवेदन देकर नामांकन वापस ले सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.