सोमवार, 25 अक्तूबर 2010

नक्सली घटना को लेकर हाई अलर्ट

भागलपुर ।प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने शिवहर में हुई नक्सली घटना को लेकर भागलपुर, बांका व नवगछिया के पुलिस अधीक्षकों को सतर्क कर दिया गया है। तीनों जगहों के पुलिस अधीक्षकों को नक्सल प्रभावित इलाकों में थानों, पुलिस पिकेट की सुरक्षा और पैदल गश्त तथा वाहनों से होने वाली गश्ती संबंधी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं।

भागलपुर और बांका के नक्सल प्रभावित इलाकों में अभियान में लगाए गए अ‌र्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों के साथ जिला पुलिस के पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से रहने को कहा गया है। यही नहीं किसी भी अभियान के पूर्व ज्वाइंट ब्रीफिंग करने को भी अनिवार्य बना दिया है। पुलिस पिकेट, थानों व आम लोगों की सुरक्षा के लिए एक एक्शन प्लान भी बनाया गया है। एक्शन प्लान के तहत नक्सल प्रभावित इलाकों में चुनाव के दौरान अ‌र्द्धसैनिक बलों के साथ जिला पुलिस के चुनिंदे पदाधिकारियों को लगाया जाएगा। बांका में चलाए जा रहे खास अभियान को और तेज करने को कहा गया है। बेलहर, कटोरिया, रजौन, शाहकुंड, सजौर, सुल्तानगंज, पीरपैंती, कहलगांव समेत सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी की जाएगी। तीनों जगहों के पुलिस अधीक्षकों को सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षकों से सीधा संवाद कायम करने व सूचनाओं के आदान-प्रदान करने को कहा गया है। इधर, रविवार की शाम से बांका और भागलपुर के नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस संचार के तमाम आधुनिक संसाधनों से लैस नक्सलियों के किसी भी नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए चौकसी शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.