बुधवार, 20 अक्तूबर 2010

आंगनबाड़ी केन्द्रों में लागू होगा ड्रेस कोड

भागलपुर । आम तौर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों से जुड़े बच्चे फटेहाली में रहते हैं। गरीबी के कारण इन बच्चों के तन पर सही तरह से कपड़ा नहीं रहता है। किसी बच्चे का शर्ट फटा हुआ मिलता है तो किसी का पैंट। ऐसे में आंगनबाड़ी केन्द्रों से जुड़े बच्चों में संस्कार भरने व पढ़ने का माहौल पैदा करने के लिए उन्हें अब पोशाक दिया जाएगा। इसका लाभ लड़का व लड़कियों दोनों को मिलेगा। हालांकि इसका लाभ यहां के बच्चे विधानसभा चुनाव के बाद ही उठा सकेंगे। इसके लिए भागलपुर जिले को दो करोड़ 21 लाख 50 हजार रुपए का आवंटन मिला है।

वर्तमान में जिस तरह सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चे ड्रेस कोड में नजर आते हैं, ठीक उसी तरह आने वाले दिनों में आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चे भी ड्रेस कोड में पढ़ते नजर आएंगे। आंगनबाड़ी केन्द्रों में ड्रेस कोड लागू हो गया है। यहां पढ़ने वाले तीन से छह वर्ष के बच्चे ब्लू पैंट और ब्लू शर्ट पहने हुए नजर आएंगे। इसके लिए प्रति बच्चे 250 रुपये की दर से जिले को आवंटन दिया गया है। एक केन्द्र में 40 बच्चे पढ़ते हैं, जिनकी उम्र तीन से छह वर्ष के बीच है। इसके लिए शिविर लगाकर राशि का वितरण किया जाएगा। बच्चों के अभिभावकों को राशि नगद दी जाएगी। सूत्रों ने बताया कि चुनाव के बाद राशि का उठाव कर केन्द्रों की संख्या का आकलन कर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को दी जाएगी। जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या 2215 हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.