भागलपुर के यात्रियों की सुविधा व प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखकर मालदा रेल मंडल ने पांच नंबर प्लेटफॉर्म के नीचे वासेबुल एप्रन बनाने का निर्णय लिया है। यह कार्य पांच जनवरी तक पूरा हो जाएगा। मालूम हो कि चार नंबर प्लेटफॉर्म के नीचे वासेबुल एप्रन बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके लिए पांच जनवरी तक के लिए मेगाब्लॉक लिया गया है। फिलहाल उक्त प्लेटफॉर्म होकर ट्रेनों का परिचालन बंद है। अब रेलवे ने साथ-साथ पांच नंबर प्लेटफॉर्म के नीचे पत्थर को हटाकर पक्कीकरण करने का निर्णय लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.