मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

बटेश्वर में होगी खेती की राह आसान

केबीसी काडा (किऊल बडुआ चांदन कमांड क्षेत्र विकास अभिकरण) के निदेशक पर्षद की बैठक में कमांड एरिया का विस्तार करने का प्रस्ताव पारित हुआ। अब केबीसी काडा का क्षेत्र कहलगांव के बटेश्वर स्थान, खड़गपुर के भीमबांध और बांका में विलासी व ओढ़नी डैम तक होगा। इन इलाकों के खेतों में पटवन के लिए सिंचाई नालों का निर्माण कराकर वहां खेती की राह आसान होगी। कमांड क्षेत्र द्वारा सिंचाई के लिए सुविधाएं दी जाएगी।

सोमवार को आयुक्त आरएल चोंग्थू की अध्यक्षता में हुई बैठक में वर्ष 13-14, 14-15 और 15-16 में केबीसी काडा में हुए खर्च का अनुमोदन किया गया। इस अवधि में हुए कार्य की स्वीकृति दी गई। बो¨रग डिवीजन के कर्मियों और आधारभूत संरचना को चांदन डिवीजन में समायोजित करने का भी निर्णय लिया गया। वर्षों से लंबित कनीय अभियंता देवेंद्र चौधरी के प्रोन्नति का रास्ता साफ करते हुए चौधरी को सहायक अभियंता के पद पर प्रोन्नति देने का निर्णय लिया गया। निदेशक पर्षद ने क्षेत्र विस्तार करने की अनुशंसा को सरकार को भेजने का निर्णय लिया। बैठक में विधायक जनार्दन मांझी, विधान पार्षद मनोज यादव, बांका जिला परिषद की अध्यक्ष सहित जल संसाधन विभाग के अभियंता उपस्थित थे। मालूम हो कि यह बैठक इस वर्ष की पहली बैठक थी। पिछले दो वर्ष से काडा की बैठक नहीं हुई थी। इसी वजह से तीन वर्षों के व्यय और योजनाओं को पारित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.