भागलपुर में 23 दिसंबर से होने जा रहे नौ दिवसीय मानस सद्भावना महासम्मेलन धूमधाम से मनाया जाएगा। रविवार को तैयारी की समीक्षा को लेकर मानस सदभावना समिति के पदाधिकारियों की खंजरपुर में बैठक हुई। अध्यक्षता मृत्युंजय प्रसाद सिंह ने की। उन्होंने बताया कि महासम्मेलन का आयोजन 27वां टीचर्स ट्रेनिंग महाविद्यालय घंटाघर में होगा। बताया गया कि इस वर्ष मानस सत्संग महासम्मेलन का पंडाल पंद्रह हजार वर्ग फीट और मंच छह सौ वर्ग फीट का होगा। इसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। प्रेस प्रवक्ता महेश प्रसाद राय ने बताया कि महासम्मेलन के प्रचार प्रसार के लिए शहर के विभिन्न मार्गो पर 51 गेट लगाने की तैयारी है। समिति के महामंत्री विजय कुमार सिंह ने बताया कि 23 से 31 दिसंबर तक प्रत्येक दिन शाम चार से रात दस बजे तक मानस प्रवचन और भजन कीर्तन होगा। समिति के उपाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि 27 से 31 दिसंबर तक सुबह नौ बजे से 12 बजे तक सामूहिक सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। कोषाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 30 दिसंबर को सद्भावना मिलन समारोह किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.