सोमवार, 21 दिसंबर 2015

महोत्सव की सफलता के लिए धन्यवाद

भागलपुर महोत्सव की सफलता के लिए नागरिक विकास समिति के सदस्यों ने यहां के नागरिकों, दर्शकों एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है। रविवार को समिति की बैठक हुई जिसमें धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक में भागलपुर आयोजन समिति की समीक्षा की गई। जिसमें यह कहा गया कि भोजपूरी गायक के कार्यक्रम में आधा घंटा विलंब से आने की वजह से दर्शकों को असुविधा हुई। समिति ने सांसद कहकशां परवीन, अश्रि्वनी कुमार चौबे, विधायक अजीत शर्मा, महापौर दीपक भुवानिया, उप महापौर प्रीति शेखर, नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, पार्षद संजय सिन्हा, उषा शर्मा, गोपाल शर्मा, प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चौग्थू, जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, वरीय पुलिस अधिकारी विवेक कुमार आदि को धन्यवाद दिया। बैठक में नरेश साह, मनोज सिंह, आनंद श्रीवास्तव, संतोष कुमार, राकेश रंजन, गोविंद अग्रवाल, प्रो. ईजाज, अली रोज आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.