भागलपुर जिले के सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की सही समय पर उपस्थिति को लेकर दिए गए निर्देशों का अनुपालन नहीं होने को लेकर जिलाधिकारी ने सात दर्जन कार्यालय प्रधानों से स्पष्टीकरण मांगा है। गत दिनों जिलाधिकारी के स्तर से इसकी समीक्षा की गई तो मुख्यालय के कार्यालयों सहित अंचल और प्रखंडों के कार्यालयों ने लापरवाही सामने आई थी।
डीएम ने 30 नवंबर को सभी विभागों में कर्मचारियों की सही समय पर उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया था। साथ ही कार्यालय प्रधानों को यह जिम्मेदारी दी गई थी कि वे 10.30 बजे तक कर्मियों की उपस्थिति लेकर 10.45 बजे प्रतिदिन ईमेल के माध्यम से जिलाधिकारी को रिपोर्ट करें। लेकिन जिले के करीब सात दर्जन से अधिक ऐसे कार्यालय चिह्नित किए गए हैं जिन्होंने अभी तक ईमेल से रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित नहीं किया है।
उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए सभी शाखाओं के बाहर बोर्ड भी लगवाया गया था जिसमें कर्मियों की उपस्थिति और पहले और बाद में आने वाले कर्मियों के नाम दर्ज होते हैं।
इन अधिकारियों ने बरती लापरवाही :
नगर आयुक्त, सदर व नवगछिया डीसीएलआर, राज्य खाद्य निगम, नजारत शाखा, निर्वाचन शाखा, सामाजिक सुरक्षा, सिविल सर्जन, एसीएमओ, योजना कार्यालय, उत्पाद अधीक्षक, वाणिज्यकर, कोषागार भागलपुर व नवगछिया, राष्ट्रीय बचत, अभिलेखागार, अधीक्षक विशेष केंद्रीय कारा और केंद्रीय कारा, समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी, मत्स्य विभाग, जिला कृषि सह आत्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, देशी चिकित्सा, माप तौल, श्रम अधीक्षक, पौधा संरक्षण, जिला उद्योग केंद्र, एलडीएम, अजाविनी, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, भागलपुर, कहलगांव व नवगछिया ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यपालक अभियंता एनएच-80, पीडब्लयूडी, सिंचाई, पुल निर्माण निगम, जल पर्षद, शहरी विकास अभिकरण, जिला अभियंता, जिला परिषद्, बाढ़ नियंत्रण नवगछिया, गंगा पंप नहर, खाद्य सुरक्षा, संग्रहालय, जिला खेल पदाधिकारी, एनआईसी, विशेष भू अर्जन, मोटर यान निरीक्षक, सहायक उद्योग निदेशक, रेशम, उप विकास पदाधिकारी, वस्त्र, बाल संरक्षण इकाई, कारखाना निरीक्षक, श्रम अधीक्षक, कृषि श्रम, डेयरी फील्ड आफिसर।
प्रखंड व अंचल के अफसर :
इस्माइलपुर, कहलगांव, सन्हौला, पीरपैंती, नाथनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी। नारायणपुर, इस्माइलपुर, कहलगांव, सन्हौला, पीरपैंती, सबौर, नाथनगर व शाहकुंड के अंचल अधिकारी। गोपालपुर, इस्माइलपुर, कहलगांव, पीरपैंती, नाथनगर, सदर भागलपुर व जगदीशपुर के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी। गोपालपुर, इस्माइलपुर, नवगछिया, गोराडीह, नाथनगर, जगदीशपुर और सुल्तानगंज के प्रोग्राम पदाधिकारी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.