भागलपुर : कटिहार से बरौनी के रास्ते अमृतसर को जा रही 15707 अप आम्रपाली एक्सप्रेस के सात डब्बे पसराहा स्टेशन के समीप पटरी से उतर गए। यह घटना पूर्व मध्य रेल के कटिहार बरौनी रेल खंड में हुई है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अरविन्द कुमार ने बताया कि इस घटना में एक भी यात्री के घायल होने की सुचना नहीं है, सभी यात्री सुरक्षित हैं। जल्द ही गोमियो एक्सप्रेस की खाली रेक पसराहा पहुँच कर यात्रियों को लेकर अमृतसर के लिए रवाना होगी, जिसे बरौनी से भेजा जा चुका है। फिलहाल यात्रियों की देखभाल के लिए कटिहार और बरौनी से मेडिकल भान और संरक्षा भान रवाना हो चुकी है।
पसराहा स्टेशन से रात एक बजकर चौदह मिनट में खुली 15707 अप आम्रपाली एक्सप्रेस के जो डब्बे पटरी से उतरे हैं वे हैं - A1, B1, S5, S6, S7, S8, S9। जिसमें एक भी यात्री के मरने या घायल नहीं होने की बात रेल अधिकारियों ने बतायी है।
यह भी जानकारी मिली है कि इस रूट से चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों को रद कर दिया गया है।
साथ ही 15483 अप सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस को नारायणपुर से वापस कटिहार करते हुए मालदा और किउल के रास्ते चलाया गया है।
साथ ही 12424 डाउन राजधानी एक्सप्रेस, 13246 डाउन कैपिटल दानापुर एक्सप्रेस, 12506 डाउन नार्थ ईस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 15934 डाउन एक्सप्रेस का मार्ग बदल कर किउल जमालपुर मालदा के रास्ते चलाया गया है।
जबकि 13163 अप हाटे बाजार एक्सप्रेस को आज कटिहार में ही रोक लिया जायेगा।
साथ ही 15906 अप तथा 15715 अप को कटिहार से मार्ग बदल कर मालदा किउल के रास्ते बरौनी लाया जाएगा।
इसके साथ ही रेल ने कुछ हेल्प लाइन नंबर भी जारी किये हैं -
खगडिया 06244 222049
मुजफ्फरपुर 0621 2215232 33
सोनपुर 06158 222235
समस्तीपुर 06274 222613
नवगछिया 06421 223152
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.