वर्ष 2015 में आयोजित राष्ट्रपति अवार्ड जांच शिविर में भागलपुर के सात स्काउट गाइड बच्चों ने सफलता हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। जिला सचिव प्रवीण कुमार झा ने बताया कि सफलता की सूचना पर स्काउट गाइड संस्था में खुशियों का माहौल है। सब एक दूसरे को बधाई देने में लगे हैं। उन्होंने बताया कि उक्त जांच शिविर में सफल होने वाले स्काउट गाइड में इशीपुर उच्च विद्यालय के गाइड नीति प्रिया, अन्नु प्रिया, कमल कुमार, मु. मरगुब अंसारी, बालिका उच्च विद्यालय नाथनगर की गाइड कुमारी रोशनी, एकता राज तथा क्राइस्ट चर्च बालिका उच्च विद्यालय की कोमल कुमारी शामिल है। उत्तीर्ण होने की पुष्टि राष्ट्रीय मुख्यालय ने की है। संस्था के अध्यक्ष सह जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने इस सफलता पर बधाई दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.