गुरुवार, 24 दिसंबर 2015

तत्काल टिकट के दाम बढे, सफ़र हुआ महंगा

रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों पर किराये का बोझ बढ़ा दिया है। रेलवे ने तत्काल टिकट के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। स्लीपर क्लास की तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए अब आपको 175 रुपये अतिरिक्त चुकाने की बजाय 200 रुपये चुकाने होंगे। किराये की यह दर 25 दिसंबर से लागू होगी। रेलवे का कहना है कि उसने यात्री किराये से होने वाली कमाई को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है। रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक एसी के तत्काल टिकट के किराये में भी बढ़ोतरी की गई है। थर्ड एसी के किराये में अधिकतम 400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले यह 350 रुपये ही था। इसके अलावा न्यूनतम किराया भी अब 250 रुपये की बजाय 300 होगा। 
स्लीपर क्लास में तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए न्यूनतम 90 रुपये अधिक लिए जाते थे, इसे बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया गया है। न्यूनतम और अधिकतम चार्ज दूरी के आधार पर तय किया जाता है। खासतौर पर एसी क्लास में सफर करने वालों को झटका लगा है, जबकि सेकंड क्लास के टिकटों में कोई बदलाव नहीं आया है। एसी-टू के यात्रियों को अब न्यूनतम 300 रुपये के स्थान पर 400 रुपये देना होगा। वहीं अधिकतम 400 रुपये की जगह पर 500 रुपये खर्च करना होगा। 
एग्जिक्युटिव श्रेणी में न्यूनतम तत्काल शुल्क को 300 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये, जबकि अधिकतम शुल्क को 400 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है। हालांकि द्वितीय श्रेणी के तत्काल शुल्क में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है और यह दूरी के आधार पर न्यूनतम 10 रुपये और अधिकतम 15 रुपये है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.