नगर आयुक्त के खिलाफ बने पार्षद एकता मंच के तहत निम्न पार्षदों ने शिकायती पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं- संजय सिन्हा, रंजन सिंह, नीलकमल, मो. मेराज, संतोष कुमार, गजाला प्रवीण, दीपक कुमार साह, अमरकांत मंडल, नुजाहत प्रवीण, साइदा जफर, नीलम देवी, जानकी देवी, पुतुल देवी, कुंदन देवी, फकरे आलम, शाहिद खान, रामाशीष मंडल, संध्या गुप्ता, रिजवाना प्रवीण, रिजवाना खातुन, अबरार हुसैन, बिंदु देवी, शबनम, महेंद्र पासवान, फिरोजा यास्मीन, मीरा राय, सदानंद चौरसिया आदि।
नगर निगम की राह तय करेगी यह जांच
नगर आयुक्त के खिलाफ पार्षदों द्वारा शिकायत किए जाने को तकरीबन नौ माह बीत चुके हैं। अब तक नगर निगम से सैकड़ों हजार टन कूड़ा उठ चुका है और नालों में बहुत पानी बह चुका है। शिकायत करने वाले कुछ पार्षदों से नगर आयुक्त के संबंध सुधर चुके हैं, पर अधिकतर से वैसे ही हैं। पार्षद नीलकमल, सदानंद मोदी, मेराज, रामाशीष मंडल आदि की आज भी शिकायत है कि जनप्रतिनिधियों की नगर आयुक्त उपेक्षा करते हैं। ऐसे में आज की जांच दिशा देगी कि नगर निगम किस राह पर बढ़ेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.