मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

पटरी से सटी झाड़ी से मिला अधेड़ महिला का शव

इशाकचक थाना क्षेत्र के भोलानाथ पुल रेलवे ट्रैक पर सोमवार की अल सुबह एक अधेड़ महिला का शव पटरी से सटी झाड़ी से बरामद किया गया है। लोगों की सूचना पर इशाकचक पुलिस सुबह मौके पर पहुंची और मौका-मुआयना किया। महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है। उसके शरीर के कई हिस्सों पर जख्म के निशान मिले हैं। इशाकचक थानाध्यक्ष कृपा शंकर आजाद की माने तो रेलगाड़ी से गिरकर महिला की मौत हुई होगी क्योंकि उसके शरीर के कई हिस्से पर गिरने से होने वाले जख्म जैसे जख्म मिले हैं। इस बात की भी पुलिस संभावना जताई जा रही है कि स्टेशन से शौच करने भटक कर वहां तक पहुंच गई विक्षिप्त महिला की हार्ट अटैक से मौत हुई हो। वैसे स्थानीय लोग इस बात का कयास लगा रहे हैं कि अधेड़ महिला को वहां मार कर फेंक दिया गया है। लोग यह भी कयास लगा रहे हैं कि स्टेशन एरिया में जिस्मफरोसी के धंधे से जुड़ी महिला का शव हो सकता है। पुलिस शव की पहचान के लिए आसपास के प्रमुख लोगों और दूसरे थानों के थानाध्यक्ष से भी संपर्क साधा है। रेलवे लाइन से सटे झोपड़पट्टी से भी लोगों को बुलाकर शव की पहचान कराई जा रही है। सोमवार की देर रात तक पुलिस शव की शिनाख्त के लिए परेशान रही लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी है।

रेलवे ट्रैक पर शव देखने जमा हो गई थी काफी भीड़

भोलानाथ पुल के उपर वाले रेलवे ट्रैक पर महिला के शव होने की जानकारी पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोग रेलवे ट्रैक से सटे झाड़ी के पास लाल रंग के स्कूली बच्चे के स्वेटर गिरा देख इस बात की पहले कयास लगे कि शव किसी स्कूली बच्ची का है। लेकिन शव झाड़ी से निकाल कर बाहर निकालने के बाद हकीकत पता लगा कि शव अधेड़ महिला की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.