शुक्रवार, 3 दिसंबर 2010

प्रमंडलीय व जिला कार्यालय के लिए जमीन की तलाश

भागलपुर जिला प्रशासन ने प्रमंडलीय व जिला कार्यालय के लिए शहरी क्षेत्र से दूर जमीन की तलाश शुरू कर दी है। सरकार के निर्देश पर संभावित जमीन की तलाश की जा रही है। सरकार ने 50 एकड़ जमीन की तलाशी करने का निर्देश दिया है।

सरकार के निर्देश पर अति संक्षिप्त निरीक्षण में स्थानीय अधिकारियों को सबौर, जगदीशपुर और अमरपुर मार्ग में 50 एकड़ जमीन का पता चला है। ये सभी रैयती जमीन हैं। जमीन के अधिग्रहण में अनुमानित लागत करीब 11 करोड़ रुपये आएगी। जिस रैयत से जमीन ली जाएगी, उन्हें सवा दो गुणा अधिक मुआवजा मिलेगा।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट के फैसले के बाद सभी जिला पदाधिकारियों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई थी। रिपोर्ट में जिला प्रशासन को यह बताना था कि 50 एकड़ जमीन अधिग्रहण में अनुमानित लागत कितनी आएगी। इसके आधार पर तत्काल प्रारंभिक रिपोर्ट भेज दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.