शुक्रवार, 3 दिसंबर 2010

आनंद विहार तक चलने लगी विक्रमशिला एक्सप्रेस

भागलपुर से प्रदेश के राजधानी तक के नेताओं, बड़े-बड़े व्यापारियों व व्यापारिक संगठनों के जोरदार विरोध भी रेल मंत्रालय के निर्णय को नहीं बदल सका। आखिरकार रेल मंत्रालय के निर्णय के अनुसार भागलपुर-नयी दिल्ली विक्रमशिला एक्सप्रेस नयी दिल्ली की बजाए एक दिसंबर से करीब दस किमी पहले आनंद विहार स्टेशन तक ही चलने लगी है।

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक दिसंबर से आरक्षण केन्द्र के कंप्यूटरों में भी नई दिल्ली की जगह आनंद विहार फिड कर दिया गया है। टिकट में भी अब आनंद विहार ही प्रिंट होता है। परिचालन समय में परिवर्तन नहीं किया गया है। वहीं रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विक्रमशिला एक्सप्रेस के बाद फरक्का एक्सप्रेस को भी अब आनंद विहार स्टेशन तक चलाने की योजना है। सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली स्टेशन में गाड़ियों की संख्या काफी होने से प्लेटफॉर्म पर लगाने तथा यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ही विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित पूर्व रेलवे की कई महत्वपूर्ण ट्रेनें नई दिल्ली के बदले आनंद विहार स्टेशन तक चलाई जाएंगी। वहीं मुंबई की अधिकतर ट्रेनों को हजरत निजामउद्दीन स्टेशन कर दिया गया है। विक्रमशिला एक्स. मंगलवार से दो कोच और बढ़ने के बाद भी इस ट्रेन में प्रतिक्षा सूची में खास कमी नहीं आ पाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.