रविवार, 26 दिसंबर 2010

टैक्ट्रर के दस आवेदन स्वीकृत

भागलपुर। कृषि उपादान मेले में पॉवर टीलर का पॉवर देख किसान खुश हो गए। मेले में किसानों को करीब छह पॉवर टीलर उपलब्ध कराया गया।

विक्रेता सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि पॉवर टीलर से किसानों को कई फायदे हैं। वे इससे जुताई के अलावा सिंचाई व रोशनी की व्यवस्था भी कर सकते हैं। इसके अलावा करीब 200 धातु कोठिला की भी बिक्री हुई। गटोर, रोटावेटर भी किसानों की चाहत बनी। प्रमुख गुलचरण मंडल ने बताया कि चैप कटर यानी कुट्टी काटने वाली मशीन नहीं मिलने से किसान निराश हुए।

जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया कि मेले में स्टेट बैंक व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा स्टॉल लगाकर दस किसानों का आवेदन ट्रैक्टर के लिए स्वीकृत किया गया है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. योगेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर तीन दिनों मं करीब 200 किसानों की समस्या का समाधान नौ पशु चिकित्सकों द्वारा किया गया।

संयुक्त कृषि निदेशक वैद्यनाथ महतो, सहायक कृषि निदेशक नवीन कुमार, मो. नईमउद्दीन, सहायक कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद, जिला कृषि पदाधिकारी नरेन्द्र कुमार लोहानी, मिथलेश कुमार आदि मेले में मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.