मंगलवार, 7 दिसंबर 2010

कोरियर से प्रतिस्पर्धा के लिए पोस्ट ऑफिस तैयार

डाक विभाग निजी कोरियर कंपनियों से प्रतिस्पर्धा के लिए पूरी तरह तैयार हो रहा है। विभाग ने स्पीड पोस्ट सेवा को बेहतर बनाने के लिए अपने को अपडेट करना शुरू कर दिया है। इसके लिए बिहार के तीन शहरों पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में स्पीड पोस्ट हब सेंटर बनाया गया है। हब सेंटर बनने से पहले जहां स्पीड पोस्ट डिलीवरी में पांच से आठ दिनों का समय लग जाता था, अब 72 घंटों में ही डिलेवरी हो जाएगी।

डाक अधीक्षक आरएन मिश्रा ने बताया कि पिछले एक पखवारे से 'स्पीड पोस्ट हब सेंटर' कार्य करना शुरू कर दिया है। यहां प्रतिदिन औसतन पांच से सात हजार स्पीड पोस्ट आ रहे हैं। उसी दिन स्पीड पोस्ट को स्कैन कर विभिन्न सेंटरों को भेज दिया जाता है। भागलपुर से पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, पाकुड़ और साहिबगंज सहित अन्य सेंटरों पर स्पीड पोस्ट का पैकेट भेजा जाता है।

भागलपुर में स्कैन होने से ग्राहक इंटरनेट पर अपने स्पीड पोस्ट का टेक एंड ट्रेस ले सकेंगे। सेवा को सुचारू रूप से चलाने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी भी लगाए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.