रविवार, 7 नवंबर 2010

सुल्तानगंज में डेंगू से चार मरे

सुल्तानगंज । नगर परिषद के वार्डो समेत प्रखंड की कई पंचायतों में अब डेंगू बीमारी महामारी का रूप ले लिया है। इसके चलते पिछले एक सप्ताह में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 50 से अधिक लोग आक्रांत हैं। शनिवार को इलाजरत लोगों में से एक गनगनियां निवासी आशीष कुमार को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है . जबकि वार्ड नंबर 17 के पार्षद अवध किशोर पांडेय की भाभी रूबी देवी (45), पशुपति चौधरी (63), चौक बाजार निवासी मणिकांत चौधरी की पत्‍‌नी मंजू देवी (48) एवं अब्जूगंज निवासी उर्मिला देवी (68) की मौत हो चुकी है। वहीं घाट रोड निवासी दिलीप गुप्ता के पुत्र आकाश कुमार (14), अरविन्द कुमार चौरसिया (34), महेशी पंचायत के पैन निवासी राजीव कुमार (28) एवं राजकुमार सिंह की 22 वर्षीय पुत्री तथा महाजन टोला के सुरेश गुप्ता की पुत्री सपना (23) को मायागंज रेफर किया। डेंगू की रोकथाम के बारे में डा। अंजनी कुमार ने बताया कि जिन घरों में डेंगू केमरीज हैं, वहां मरीजों को हमेशा मच्छरदानी के भीतर रहना चाहिए। जबकि होमियोपैथी चिकित्सक डा0 दीप नारायण चौधरी ने डेंगू से बचाव के लिए लोगों को होमियोपैथ दवा एंटी डोज लेने की सलाह दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.