शुक्रवार, 26 नवंबर 2010

रिश्वत मांगने वालों की बेहिचक जानकारी दें

भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक संजय सिंह शुक्रवार को अपने विशेष जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों से सीधा संवाद कायम किया। 100 से अधिक की संख्या में पहुंचे फरियादियों को अपना मोबाइल नंबर 9431800003 देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी यदि उन्हें किसी बात को लेकर प्रताड़ित करें, धमकी दें तो या किसी काम के बदले रिश्वत मांगे तो उन्हें मोबाइल पर बेहिचक इसकी सूचना दें। सीधे कार्यालय आकर भी जानकारी दे सकते हैं। जगदीशपुर, इशाकचक, तातारपुर, हबीबपुर, मोजाहिदपुर, कोतवाली आदि इलाके से कई ऐसे फरियादी भी पहुंचे थे जिन्हें डीएसपी स्तर के पदाधिकारी कथित तौर पर रिश्वत की मांग करते हैं। किसी मुकदमे में झूठा फंसाने के भी कई मामले सामने आए, जिनकी जांच के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक ने ऐसे मामलों को अपने निजी संचिका में रख लिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक को इस बात की शिकायत मिली थी कि पुलिस महकमे के कई पदाधिकारी ऐसे हैं जो लोगों से उनके नाम पर भी रिश्वत की मांगा करते हैं। इस बात को लेकर गुरुवार के अलावा शुक्रवार को विशेष जनता दरबार का आयोजन किया था। विशेष जनता दरबार में एसएसपी ने जगदीशपुर इलाके से प्रेम संबंध में घर से भागी जूली कुमारी(काल्पनिक नाम) के मामले की भी सुनवाई की। जूली स्वयं एसएसपी कार्यालय पहुंच गई थी। उसने बताया कि वह अपनी मर्जी से घर से गई थी। एसएसपी ने पूरे प्रकरण की जानकारी लेने के बाद न्यायालय में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत जूली का बयान दर्ज कराने का निर्देश अनुसंधानकर्ता को दिया है। विशेष जनता दरबार में कुल 82 मामलों का निष्पादन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.