भागलपुर की जिलाधिकारी बंदना प्रेयषी ने अपने सितंबर माह का वर्क प्लान जारी कर दिया है। वर्क प्लान जारी होते ही कई विभागों के पदाधिकारियों की नींद उड़ गई है और अब वे रात-दिन मेहनत कर अपनी रिपोर्ट अपडेट करने में जुट गए हैं।
डीएम की वर्क प्लान के मुताबिक, महीने में चार दिवस में प्रखंड कार्यालयों का दौरा कर वहां की गतिविधियों का जायजा लेंगी तथा महीने के छह दिवस में न्यायालय संबंधी कामों को निबटाएगी। इसके अलावा सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग दिनों में कार्यो की समीक्षा बैठक करेगी।
विदित रहे कि डीएम ने अपने कामों की प्राथमिकता में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार तथा विकास कार्यो को शामिल किया है। लेकिन वर्तमान समय में सुखाड़ भी डीएम के एजेंडे में महत्वपूर्ण मुद्दा है। ऐसी स्थिति में आपूर्ति, सिंचाई, बिजली तथा कृषि कार्यो पर भी डीएम की नजरें है। जाहिर है कि उक्त कार्यो पर अगले माह होने वाली समीक्षा बैठक में विशेष रुप से चर्चा होगी क्योंकि जिलाप्रभारी मंत्री नरेन्द्र सिंह ने सुखाड़ को ध्यान में रखते हुए हरेक पन्द्रह दिनों पर कामों की समीक्षा करने का जिलाधिकारी को निर्देश दिया है।