शनिवार, 17 अप्रैल 2010
समूह के माध्यम से पहचान बना रही महिलाएं
घरों की चहारदिवारी में रहने वाली महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से घरों के बाहर निकल कर अपनी पहचान को बनाए रखने के प्रयास की डीडीएम नाबार्ड नवीन राय, अग्रणी बैंक प्रबंधक मालवीय तथा एपीओ संजय ठाकुर सहित कई अधिकारियों ने काफी सराहना की। सभी लोग शुक्रवार को नवगछिया स्थित महिला सिलाई बुनाई केन्द्र समिति के प्रांगण में आयोजित एसएचपीआई परियोजना के अन्तर्गत पीआईएमसी एवं स्वयं सहायता समूह की बैठक में भाग लेने आए थे। जिसमें डीडीएम नवीन राय ने आर्थिक स्तर पर स्वावलंबी बनने तथा गृह उद्योगों को बढ़ावा देने की बात कही साथ ही सभी महिलाओं के लिए साक्षर होना जरूरी बताया। बैठक में नवजन लोक के निदेशक मदन मोहन ठाकुर, मनोज ठाकुर, सीमा कुमारी, रवि कुमार, शशि कुमार, रीता देवी,वीणा देवी, मीणा देवी, सहित काफी लोगों ने भाग लिया। अंत में राज कुमार प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.