बुधवार, 5 जनवरी 2011

जर्दालू आम के लिए लगेगी पाठशाला

भागलपुर। भागलपुर जिले के उद्यान फसल के रूप में चयनित जर्दालू आम को इस साल से लगाने के लिए आत्मा किसानों को प्रोत्साहित करेगी। इसके लिए 24 पंचायतों में फरवरी माह से किसान पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। पाठशाला में किसानों को जर्दालू आम से जुड़ी जानकारी विस्तार से दी जाएगी।

कहलगांव, पीरपैंती, नाथनगर व सुल्तानगंज प्रखंड में दो-दो पंचायत, सबौर प्रखंड में तीन पंचायत, गोपालपुर प्रखंड के दो पंचायत के अलावा अन्य प्रखंडों के एक-एक पंचायत में पाठशाला लगाई जाएगी। आत्मा के परियोजना निदेशक संजय कुमार ने बताया कि जिले में इस बार 800 हेक्टेयर में जर्दालू आम को लगाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.